विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार द्वारा मनाया जाएगा गणेश महोत्सव, सभी समाज के बच्चों के लिये 09 सितम्बर को विभिन्न प्रकार की होंगी प्रतियोगिताऐं

लोकेन्द्र फतनानी September 8, 2021, 8:00 am Technology

नीमच। गणेश चतुर्थी एक ऐसा त्यौहार है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। विशेषकर बच्चों को, क्योंकि यह बच्चों का सबसे ज्यादा पसंदीदा त्यौहार है। बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सिंधी समाज की सबसे अग्रणीय संस्था विश्व सिन्धी सेवा संगम परिवार नीमच की महिला शाखा एवं यूथ विंग्स द्वारा सयुक्त होकर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर चतुर्थी के एक दिन पूर्व "एक दिवसीय गणेश महोत्सव" का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आगामी 09 सितम्बर 2021, गुरुवार को दोपहर 3.30 से 6.30 बजे तक स्थानीय विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर परिसर हॉल में इको फ्रेंडली गणेश बनाने एवं फैंसी ड्रैस कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। संस्था के जिलाध्यक्ष रमेश केवलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए अनुभवी मूर्ति निर्माता कलाकारों की देख रेख व मार्गदर्शन में स्वयं के हाथों से इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति को बनाएंगे। ग्रुप के सदस्य प्रतियोगी को सिर्फ सहायता करेंगे। प्रतियोगी को मूर्ति निर्माण के उपयोग में प्रयुक्त होने वाली कच्ची सामग्री मिट्टी, आटा या अन्य खाद्य सामग्री अपने घर से लाना होगी। 3 से 8 वर्ष के बच्चों के लिये फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। कॉम्पिटिशन प्रतियोगिताओं की दोनों केटेगिरी में विजेता प्रतियोगी बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार के अतिरिक्त अन्य विजेता प्रतियोगी बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गणेश महोत्सव अंतर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी अपना नाम दिनांक 08 सितम्बर 2021, बुधवार तक सोनिया छाबड़ा- मोबाइल 08962420800 एवं जया अठवानी- मोबाइल 8770643303 को एन्ट्री करवा सकता हैं। श्री केवलानी ने बताया कि जो प्रतियोगी इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाएंगे वह मूर्ति अपने घर ले जाकर गणेश चतुर्थी पर विधि विधान से स्थापना भी कर सकें इसलिये इस प्रतियोगिता का आयोजन एक दिन पूर्व किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने सभी समाज के बच्चों को गणेश महोत्सव अंतर्गत आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में बनाने का आग्रह किया हैं।

Related Post