Latest News

जच्चा बच्चा मृत्यु मामले में धनगर गायरी समाज मंत्रिमंडल ने नीमच कलेक्टर से की भेंट, पीड़ित परिवार को मिले न्याय पढ़े पूरी खबर

Neemuch Headlines September 7, 2021, 7:09 am Technology

नीमच। दिनांक 6 सितंबर अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के मध्य प्रदेश सचिव रमेश धनगर डसानी युवा महासभा जिला अध्यक्ष रामचंद्र धनगर नीमच युवा समाजसेवी किशोर धनगर ने बीते दिनों रामपुरा के समीप अमरपुरा की विद्या बाई को डिलीवरी के लिए शासकीय चिकित्सालय रामपुरा में 28/08/2021 को रात्रि में भर्ती कराया गया ड्यूटी पर नर्स डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मृत्यु हो गई थी। इसी संदर्भ में कलेक्टर महोदय को अवगत कराते हुए रमेश धनगर ने बताया कि समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए 01/09/2021 नीमच नायाब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह को ज्ञापन सौंपा था। 28 तारीख से आज दिनांक तक कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई इसका गायरी समाज में भारी आक्रोश है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग करें पीड़ित परिवार को 2500000 रुपए मुआवजा की मांग की। जब तक समाज की बेटी को न्याय नहीं मिलेगा तब तक चुप नहीं बैठेंगे साथ ही यह मांग भी की, कि भविष्य में जिले में किसी अस्पताल में इस प्रकार इलाज के अभाव में किसी भी प्रसूता स्त्री के जान नहीं जाना चाहिए। जिला प्रशासन से इसके लिए सुनिश्चित उपाय करने की मांग की गई।

Related Post