जिले मे 11 सितम्बर, 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन सफल बनाने किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार

Neemuch Headlines September 6, 2021, 8:57 pm Technology

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता ने प्रचार-रथ को हरी झण्डी दिखाकर, रवाना किया

नीमच। जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में 11 सितम्बर, 2021 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दीवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, चैक अनादरण, पारिवारिक विवाद, भरण-पौषण विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों एवं बैंको, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल, नगर पालिका आदि से संबंधित लंबित एवं प्रीलिटिगेशन आदि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम से किया जावेगा।  उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्‍य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा प्रचार के विभिन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 06 सितम्बर, 2021 से शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में प्रचार-रथ के माध्यम से अलाउंस कर, सर्वसंबंधितों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी देने के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता ने, जिला न्यायालय परिसर से प्रचार-रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री संजय कुमार जैन, जिला न्यायाधीश श्री अजय सिंह ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अरविन्द दरिया व्यवहार न्यायाधीश सदाशिव दांगोड़े, श्रीमती सुषमा त्रिपाठी, महेश त्रिपाठी, जिला अभिभाषक संघ, नीमच के अध्यक्ष विनोद शर्मा एवं अधिवक्ता छगनलाल नरवड़िया तथा न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपेन्द्र दीवान एवं कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालेन्टियर आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे।

प्रचार-रथ के साथ ही नीमच शहर में भ्रमण कर वाटर केन सप्लाय आदि के कार्य में लगे लोडिंग वाहनों को जिला प्राधिकरण द्वारा प्रचार का माध्यम बनाया गया। ऐसे 10 लोडिंग वाहनों को नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर, 2021 के आयोजन एवं लोक अदालत के फायदों एवं प्रक्रिया का उल्लेख किये हुये फ्लैक्स/बैनर से सुसज्जित किया गया है, जिनको भी प्रचार-रथ के साथ प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवानगी की गई। जिनके द्वारा भी लोक अदालत दिवस तक नीमच शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

Related Post