Latest News

जिले में अबतक 82% को लगा पहला डोज-22% को दूसरा डोज कम्प्लीट हुआ, कोविड टीकाकरण निरंतर जारी

Neemuch Headlines September 6, 2021, 8:55 pm Technology

नीमच। कोविड टीकाकरण महा अभियान के तहत जिला मुख्यालय नीमच सहित तीनों विकासखंड नीमच, जावद, मनासा में निरंतर कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिलास्तर एवं विकासखंड स्तर पर कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक केन्द्र बनाकर आमजनों को कोविड सुरक्षा के टीका लगाया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संगीता भारती ने बताया,कि 6 सितम्बर सोमवार को 85 वेक्सीन सेंटरों 18 हजार से अधिक वेक्सीन लगने का प्लान बनाया जाकर टीकाकरण जारी है।

सीएमएचओ डॉ.महेश मालवीय ने बताया, कि 5 सितम्बर कि स्थिति में नीमच जिले में 6 लाख 33 हजार से अधिक वेक्सीन डोज लगाये जा चुके है। जिसमे 5 लाख 19 हजार प्रथम डोज और एक लाख 14 हजार द्वितीय डोज लगाये गए है। इस प्रकार नीमच की 82% जनता को पहला कोविड का टीका लगाया गया है और 22% लोगो को दोनों डोज पूर्ण हो गए है। अबतक नीमच शहर में एक लाख 50 हजार डोज, नीमच ग्रामीण में एक लाख 9 हजार डोज, जावद में एक लाख 84 हजार डोज और मनासा में एक लाख 91 हजार वेक्सीन डोज लगाये गए है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा, कि जिन्हें कोविशिल्ड कि वेक्सीन का पहला टीका लग चुका है, वे 84 दिन बाद दूसरा टीका जरूर लगवाये और कोवेक्सिन का दूसरा टीका 28 दिन बाद लगवाये।

Related Post