नीमच। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को जावद क्षेत्र के ग्राम दामोदरपुरा में एक करोड की लागत से निर्मित नवीन हायर सेकेंड्री स्कूल भवन का अवलोकन किया। उन्होने शाला भवन के विभिन्न कक्षों को जाकर देखा और स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं से चर्चा भी की। मंत्री श्री सखलेचा ने स्कूल परिसर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं खेल मैदान विकसित करने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होने शाला परिसर में पौधारोपण भी किया। शाला परिसर में रौपे गए पौधों की समुचित देखभाल की जिम्मेदारी शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा ली गई है।