सजग संस्था और ग्राम वासियो की पहल पर प्रथम रक्तदान शिविर संपन्न, 59 यूनिट हुआ रक्तदान

विनोद पोरवाल September 3, 2021, 9:08 pm Technology

कुकड़ेश्वर। समीपस्थ ग्राम बरलाई में संस्था सजग एवं ग्राम वासियों के माध्यम से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन ज्ञान विहार पब्लिक स्कूल मे रेडक्रॉस सोसाइटी के नीमच प्रभारी सत्येन्द्र राठौर के निर्देशन में किया गया। शिविर का शुभारंभ सजग संस्था के सदस्यों एवं बरलाई वासियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ग्राम बरलाई एवं आसपास गांवो के युवाओं ने रक्तदान को लेकर बड़ा उत्साह और उमंग के साथ बड़ी संख्या में रक्तदान में सहयोग किया। शिविर में 59 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ। ग्राम बरलाई के लोकडाउन ग्रुप एवं राजेश पाटीदार ,सुभाष पाटीदार, जशवंत पाटीदार, जयेश पाटीदार, विनोद प्रजापत ,राजेश पाटीदार, मंगल तिवारी ,प्रकाश पाटीदार, रामचंद्र पाटीदार, राहुल पाटीदार, आदि कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में प्रथम रक्तदान शिविर आयोजन पर रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच एवं सजग संस्था की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी एवं आगे भी इसी प्रकार के मानव सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Post