आलोरी गरवाडा के श्री चारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी के ऊपर रास्ता रोककर मारपीट एवं जानलेवा हमले का प्रयास

- निर्मल मूंदड़ा September 3, 2021, 7:10 am Technology

फरियादी पुजारी सहित मंदिर समिति एवं ग्रामीणों ने दिया आरोपी के खिलाफ थाने पर आवेदन

रतनगढ़। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप पिता कन्हैयादास (बैरागी) वैष्णव निवासी आलोरी गरवाड़ा जो कि श्री चारभुजा नाथ मंदिर आलोरी के पुजारी है के द्वारा रतनगढ़ पुलिस थाने पर थाना प्रभारी के नाम से दिए गए आवेदन में बताया कि शुक्रवार दिनांक 2 सितम्बर को सायं 6:30 बजे के लगभग रतनगढ़ से अपनी मोटरसाईकिल पर अपने गांव गरवाड़ा जा रहा था तभी नारदा के समीप ललित उर्फ लाला पिता कन्हैयालाल माली निवासी रतनगढ़ ने रोड पर मेरी मोटरसाइकिल को रुकवा कर मेरे ऊपर लोहे की टामी से हमला कर दिया मेने अपने बचाव के लिए हाथ से टामी को पकड़ लिया तो वह गाली गलौज कर मुझे मारने लगा एवं जान से मारने की धमकी दी इस दौरान गांव के ही ओमप्रकाश मंडोवरा, पारसमल चारण, जगदीश धाकड़ जो रतनगढ़ से गरवाडा जा रहे थे उन्होंने बीच बचाव किया तो आरोपी ने मुझे यह धमकी दी कि आज तो तेरे गांव वाले आ गए पर अगली बार नहीं बच पाएगा। ज्ञात रहे कि मेरे द्वारा आरोपी ललित उर्फ लाला पिता कन्हैयालाल माली को दिनांक 11 जुलाई 2021 को रात्रि मे श्री चारभुजा नाथ मंदिर आलोरी में मंदिर के दानपात्र को तोड़कर चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था एवं जिसकी रिपोर्ट भी मंदिर समिति सहित मेरे एवं ग्रामीणों के द्वारा रतनगढ़ पुलिस थाने पर की गई थी जिस कारण यह मुझसे व्यक्तिगत रंजिश रखता है श्रीमान से निवेदन है कि आरोपी के द्वारा मुझे जान से मारने की कोशिश एवं आगे भी देख लेने की धमकी के पश्चात मुझे जान का खतरा है आरोपी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इस दौरान हंड्रेड डायल सहित पुलिस जवान आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर सहित आसपास के इलाकों में खोजा गया पर समाचार लिखने तक वह पकड़ में नहीं आ पाया था।

Related Post