शासकीय महाविद्यालय जीरन के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Neemuch headlines September 2, 2021, 5:40 pm Technology

जीरन। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जीरन के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ.दीपा कुमावत के निर्देशन में विद्यार्थियों को स्वरोजगारमूलक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन स्वरूप औद्योगिक भ्रमण हेतु जीरन क्षेत्र के निकटतम औद्योगिक संस्थान जे.के प्रीकास्ट ग्राम कचोली का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण स्थल औद्योगिक संस्थान के संचालक देवेंद्र गर्ग एवं सुपरवाइजर सचिन गायरी ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के माध्यम से व्यवसाय स्थापना एवं शासकीय योजनाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए जे.के प्रीकास्ट के उत्पाद वितरण एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. दिव्या खरारे ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार स्थापना हेतु शासन की योजनाओं से अवगत कराया भ्रमण दल में प्रो. दिनेश सैनी, प्रो. उन्नति कौशल ,प्रो.संध्या डूंगरवाल एवं प्रो.गोविंद कुमार राठौर एवं डॉ.प्रकाश एस्के उपस्थित रहे । औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

Related Post