Latest News

कैट का व्यापारी गौरव और नारी गौरव सम्मान कार्यक्रम संपन्न, क्षेत्र की महिला मधुमक्खी पालक मीनाक्षी धाकड़ को दिया गया"नारी शक्ति सम्मान" "

Neemuch headlines September 2, 2021, 10:00 am Technology

नीमच। दिनांक 1सितंबर 2021 बुधवार को कांफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)के संभागीय सम्मेलन में कैट व्यापारी गौरव सम्मान एवं कैट नारी सम्मान प्रदान करने के अवसर पर आदरणीय कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के वर्चयुल संवाद के बाद यहाँ पधारे कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन महेन्द्रभाई शाह एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल एवं अन्य सभी देश एवं प्रदेश स्तर के सभी सम्मानीय कैट मेम्बर्स की उपस्थिति में नीमच क्षेत्र को अपने व्यापार के माध्यम से देश- प्रदेश स्तर पर जिले की पहचान दिलाने वाले सम्मानीय व्यक्तियों एवं महिलाओं को सम्मानित किया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की प्रथम महिला मधुमक्खी पालक एवं दीर्घायु भव की सीईओ & फाउंडर श्रीमती मीनाक्षी धाकड़ को इनके कार्य को सरहाना करते हुए कैट द्वारा इन्हें "नारी शक्ति सम्मान" प्रदान किया गया।

Related Post