खरगोन बड़वानी के सांसद गजेंद्र पटेल ने बांणदा में पीड़ित के परिवारजनों से भेंट एवं चर्चा की

प्रदीप जैन September 1, 2021, 9:22 pm Technology

नीमच। लोकसभा क्षेत्र खरगोन-बड़वानी के सांसद एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के वरिष्ठ नेता श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने बुधवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के ग्राम बांणदा पहुंचकर मृतक कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील के घर पर जाकर, मृतक कान्हा के परिवारजनों और भाईयों से भेंटकर चर्चा की और उन्हें ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित के परिवारजनों को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा न्याय दिलवाया जाएगा। सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के साथ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, वीरेंद्र पटेल (कुक्षी), नगर परिषद मांडू के तत्कालीन अध्यक्ष जयराम गावा इंदौर के पार्षद पुष्पेंद्र चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम जावद राजेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post