आलोरी गरवाडा में रोड के किनारे तालाब मे मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में भय व दहशत का वातावरण, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

निर्मल मूंदड़ा September 1, 2021, 8:14 pm Technology

रतनगढ़। आलोरी गरवाडा मे श्री चारभुजा नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर बने गेट के सामने सड़क के किनारे पर बने तालाब के यहां गत दिनों ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखाई देने पर तुरंत इसकी सूचना रतनगढ़ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दी गई। जिसके पश्चात रेंज अधिकारी पी.एल. गेहलोत के द्वारा तुरंत तत्परता दिखाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों के दल को भेजकर तालाब से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा रखवा दिया गया।लेकिन आलोरी गरवाडा के सरपंच प्रतिनिधि विनय चारण, केशव प्रसाद चारण, जगदीश धाकड़,ओमप्रकाश मंडोवरा, जोगेंद्र चारण, शिव कुमार, प्रेम चारण, महेंद्र चारण आदि ग्रामीणों का आरोप है कि पिंजरा रखने के पश्चात वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए केवल पिंजरा रखकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली एवं यहां आकर केवल खानापूर्ति करते हुए कुछ ग्रामीणों के हस्ताक्षर कर चले गए।जबकि उन्हें जब तक मगरमच्छ पकड़ में ना आ जाए सतर्कता से आकर यहां निगरानी करनी थी

ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग की लापरवाही से आलोरी गरवाडा के प्रसिद्ध श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रतिदिन बडी संख्या में दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।मंगलवार को सायं 6:00 बजे के आसपास फिर से तालाब के बाहर मगरमच्छ ग्रामीणों को दिखाई दिया जो तालाब के पास ही मरा हुआ कोई जानवर पड़ा था जिसे खाते हुए दिखाई दे रहा है कुछ ग्रामीणों ने मगरमच्छ का वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।इस संबंध में रतनगढ़ रेंज अधिकारी पी.एल. गेहलोत से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हमने पिंजरा वहां रखवा दिया था एवं दो तीन बार विभाग के कर्मचारी वहां गए भी थे लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण मगरमच्छ को पकड़ नहीं सके।अति शीघ्र कर्मचारियों के दल को भेजकर मगरमच्छ को पकड़ने का पूरा प्रयास करेंगे।

Related Post