मामला आदिवासी युवक की हत्या का कांग्रेस का विशेष दल पंहुचा नीमच से सिंगोली के बाणदा में पीड़ित परिवारों से मिलने

प्रदीप जैन August 31, 2021, 10:08 pm Technology

सिंगोली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बाणदा वाले मामलों को लेकर समिति का गठन किया है। यह समिति आज 31 अगस्त को नीमच पहुंचे। और यहां से सीधे बाणदा पहुचें। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने बताया कि गठित समिति अनुसार मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गहलोत (विधायक), पाची लाल मीणा (विधायक), दिलीप गुर्जर (विधायक), मनोज चावला (विधायक), क्षेत्र की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित सात नेताओं की समिति आज 31 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 1 बजे नीमच पहुंचें। समिति में शामिल सभी नेतागण नीमच से सीधे बाणदा गए । बाणदा में आदिवासी युवक कन्हैयालाल भील जिसकी हत्या हुई है उनके निवास पर जाकर परिवारजनों से मिलें। दिवंगत के परिवार के बीच शोक संवेदना व्यक्त कर, पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया की पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हैं, उनको डरने की जरूरत नहीं है। उनको न्याय मिलकर रहेगा। बाणदा से कांग्रेस की समिति 31 अगस्त की शाम को ही शाम 5 बजे तक नीमच पहुंची। सभी नेतागण नीमच में शाम 5 बजे एसपी साहब से मिलें और बाणदा वाले मामले को लेकर चर्चा की। उसके पश्चात सभी नेतागण पत्रकारों से रूबरू हुए। मध्यप्रदेश में लगातार बर्बरता व अमानवीयता की घटनाएं सामने आ रही है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है ,लोग बेखौफ होकर कानून हाथ में ले रहे हैं ,कानून का कोई डर नज़र नही आ रहा है ,सरकार नाम की चीज कहीं नजर नहीं आ रही है ? नीमच जिले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी युवक को बुरी तरीके से पीटा गया फिर उसे एक पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा गया ,जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना मानवता और प्रदेश के माथे पर कलंक है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लिया व समिति गठित की। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में आज नीमच जिले के बाणदा, सिंगोली में पीड़ितो के बीच पहुंचे।

Related Post