प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री सकलेचा और सांसद गुप्ता ने किया रतनगढ़ किले का भ्रमण

निर्मल मूंदड़ा August 31, 2021, 9:41 pm Technology

अति प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर पर पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, श्री गोरेश्वर महादेव, प्राचीन किले के जीर्णोद्धार, मरम्मत व विकास हेतु 3 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव सौंपा

रतनगढ़। मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की कैबिनेट एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, मध्यप्रदेश शासन के लघु मध्यम उद्योग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा रतनगढ़ की अति प्राचीन पुरातात्विक धरोहर प्राचीन किले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अति प्राचीन चमत्कारी श्री राम जानकी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर रतनगढ के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने श्री गोरेश्वर महादेव रतनगढ़ किले के विकास कार्यों के लिए 3 करोड रुपए की कार्य योजना का प्रस्ताव दिया। जिस पर प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अपनी सहमति दी। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार,विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच, विधायक माधव मारू मनासा,भाजपा नेता समंदर पटेल, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, सीएमओ गिरीश शर्मा, जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा, नीलेश पाटीदार, रतनगढ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, राजकुमार मेहता सहित जिला प्रशासन के अमले ने किले का भ्रमण किया। प्रभारी मंत्री ने रतनगढ़ किले के भौगोलिक स्वरूप को देखते हुए इसके प्राचीन ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित किए जाने के लिए पर्यटन एवं पुरातत्व विकास विभाग की पूरी टीम अति शीघ्र यहां पर भेजने की स्वीकृति देते हुए श्री गोरेश्वर महादेव एवं रतनगढ़ के ऐतिहासिक किले के स्वरूप को बनाए रखने के लिए आवश्यक विकास कार्य किए जाने के लिए सहमति दी। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने किले के प्राचीन महत्व की जानकारी देते हुए श्री राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार, जल संरक्षण के लिए प्राचीन समय में बने बने टांके,किले पर बना बुर्ज,अनाज एवं खाद्य सामग्री के भंडारण के लिए अति प्राचीन जमीन पर बनी कुईयों की जानकारी देते हुए श्री गोरेश्वर महादेव का ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक महत्व एवं दूधिया तलाई के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा,पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा,प्रहलाद सोनी, विमल व्यास,रामपाल सोलंकी, अमित सिंह ठाकुर ने श्री गोरेश्वर महादेव एवं किले के संपूर्ण विकास के लिए लगभग 3 करोड रुपए की लागत का विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर मांग पत्र सौंपा। जिसमें प्रमुख रुप से रतनगढ़ किले की दीवारें, इस पर बना बुर्ज, गोरेश्वर महादेव से किले तक चढ़ने उतरने के लिए सीढ़िया, रेलिंग एवं प्रवेश द्वार का निर्माण, श्री राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार, प्राचीन जल संरचनाएं,पानी के विशाल काय टांके, गोरेश्वर महादेव के विकास हेतु 1 करोड़ रुपए की लागत से 2 पानी के कुंड मरम्मत,1 नया बड़ा पानी का कुंड नहाने हेतु बनाना, पेयजल व्यवस्था पानी की टंकी, दूधिया तलाई की मरम्मत एवं गहरीकरण सहित अन्य प्रस्ताव सौपें।प्रभारी मंत्री ने शीघ्र एक उच्च स्तरीय अधिकारियों के दल को रतनगढ़ भेजने की स्विकृति दी।कैबिनेट मंत्री सकलेचा द्वारा प्रभारी मंत्री एवं सभी जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले का रतनगढ़ किले के निरीक्षण का छोटे से आग्रह पर कार्यक्रम बनाया आने वाले समय मे यह दौरा प्राचीन किले एवं गोरेश्वर महादेव के विकास मे महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।अंत मे पूर्व न.प.अध्यक्ष मूंदड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post