कुकड़ेश्वर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धुमधाम से मनी

विनोद पोरवाल August 31, 2021, 7:41 am Technology

कुकड़ेश्वर। भादवा बदी अष्टमी को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव नगर एवं अंचल में धूमधाम पूर्वक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा एवं झांकियों के साथ प्रातः से दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहा। मंदिरों पर भजन कीर्तन चलते रहे नगर के बस स्टैंड स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा एवं पूरे दिन भजन किर्तनो के साथ रात्रि को महाआरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। इसी क्रम में नगर के लक्ष्मीनाथ मंदिर, ब्राह्मण मंदिर, श्री राम मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर, आदि जगह पर भी विशेष आयोजन हुए महिला और पुरुषों ने पूरे दिन निराहार रहकर व्रत रखा। इसी प्रकार समीपस्थ ढंढूड़ी चारभुजा मंदिर नई ननोर श्री राधा कृष्ण मंदिर हामाखेड़ी भादवा के श्री राधा कृष्ण मंदिर आदि पर विशेष आयोजन हुए। सभी मंदिरों पर कृष्ण जन्म वाचन किया व रात्रि को 12:00 बजे महा आरती कर प्रसाद वितरित होगा इस बार कोरोना महामारी के कारण शासन की गाइड लाइन के चलते मटकी फोड़ का आयोजन नहीं हुआ एवं विशेष भीड़ नहीं रही, लेकिन मंदिरों पर पूजा अर्चना एवं दर्शनार्थियों का आना-जाना पूरे दिन लगा रहा। नगर परिषद द्वारा सभी मंदिरों के बाहर साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया गया पुलिस ने व्यवस्था सुरक्षा रखी सभी मंदिरों पर शासन की गाइडलाइन के साथ जन्माष्टमी मनाई।

Related Post