Latest News

भील समाज का प्रतिनिधी मंडल मिला प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर से, हत्याकांड को लेकर शासन और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर जताया संतोष

Neemuch headlines August 30, 2021, 10:50 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली तहसील क्षैत्र के बांणदा ग्राम के आदीवासी कन्हैयालाल भील की कुछ दबंगो द्वारा हत्या कर दी गई। कन्हैया हत्या कांड को लेकर पुरे देश मे चर्चा हो रही है। सत्ता विरोधी दल इस मुद्धे को भुनाने की भरपूर कोशिश कर रहे है। वही मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन इस घटना क्रम मे पुरी तरह एक्शन मोड़ मे आकर हत्याकांड मे शामिल अपराधियो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए आठ मे से छह अरोपियो को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और दो फरार आरोपियो को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का दांवा जिला प्रशासन कर रहा है। कन्हैया हत्याकांड को लेकर देश भर के भील समाज मे आक्रोश था परन्तु मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन को सख्त हिदायत देते हुए इस जघन्य अपराध मे शामिल अपराधियो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ऐसा आदेश देने से प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियो की अवैध मकानो को गिरा कर ध्वस्त कर दिया है। सरकार और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से भील समाज मे संतोष व्याप्त है। सोमवार को जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर और क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा बांणदा गांव मे आकर पीड़ित परिजनो से मिले और शासन की ओर से मृतक के पुत्र को आठ लाख रुपए सहायता राशी देने की बात पर भील समाज के एक प्रतिनिधी मंडल ने प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ओर क्षैत्रिय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा से मिलकर शासन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर संतोष प्रकट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके सहयोगी सभी मंत्रीयो सहित जिला प्रशासन के समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण का आभार प्रकट किया।

प्रभारी मंत्री से मिला भील समाज प्रतिनिधिमंडल :-

प्रभारी मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल मे कोज्या सरपंच मदन लाल खटीक, उप सरपंच उदयराम भील, पूर्व उप सरपंच खेमराज भील, पूर्व जनपद सदस्य बजेराम भील, नानुराम बोरा, प्यारचंद भील हिरालाल चौहान, नानू राम भील, भूतीराम भील, कालुराम भील रामपुरिया, भंवरलाल भील नयागांव, आदी अनेक लोग शामिल थे।

Related Post