Latest News

नीमच जिला वस्त्र व्यवसाईयों की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

NEEMUCH HEADLINES August 30, 2021, 3:14 pm Technology

नीमच। वस्त्र व्यवसायी कल्याण संघ समिति नीमच के तत्वावधान में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रविवार सायं 5 बजे खेडापति बालाजी मंदिर प्रांगण में वस्त्र व्यवसाईयों की साधारण सभा की बैठक एवं मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। बैठक में सदस्यता अभियान एवं संघ विकास के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विगत दिनों संघ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ खेडापति बालाजी मंदिर पूजा अर्चना आरती से हुआ। बैठक में संरक्षक जिनेन्द्र डोसी, अध्यक्ष दौलत मोटवानी, सचिव सचिन पोरवाल, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र चैरडिया, प्रवीण गोदावत, नरेश संजय भामावत, किशोर चोहान, सुरेन्द्र, महावीर जैन, सत्यनारायण पाराशर सहित कई वरिष्ठ वस्त्र व्यवसाई उपस्थित थे।

Related Post