हरवार जैन मन्दिर का आज हुआ शुद्धिकरण

विनोद सांवला हरवार August 29, 2021, 9:00 pm Technology

हरवार। सम्पूर्ण भारत के लगभग 1200 जैन मन्दिरों में वर्ष में एक बार सम्पूर्ण जिनालयों का एक साथ एक दिन एक समय पर आज शुद्धिकरण कीया गया। हरवार नवरत्न परिवार व श्री संघ के सदस्यों ने श्री आदिनाथ भगवान जैन मंदिर हरवार का शुद्धिकरण कार्य 29 अगस्त रविवार को किया । यहां आज प्रातः देखा गया की इंद्रदेव भी शुद्धीकरण के लिए मंदिर जिनालय के ऊपर अपनी मेघवर्षा से शुद्धिकरण में उपस्थिति दर्ज करावा दी। सम्पूर्ण श्री संघों के पदाधिकारी एवं युवाओं के उत्साह ओर उमंग से परमात्मा के जिनालय शुद्धिकरण कार्य किया। उल्लेख करना अनिवार्य है की भारत भर के एक साथ 1200 जिनालयों की शुद्धिकरण करने की परम्परा का परम पूज्य आचार्य जन-जन की आस्था ओर श्रद्धा के केन्द्र महान तपस्वी भोपावर तीर्थोद्धारक परम पूज्य गुरूदेव श्री नवरत्न सागर सूरिश्वर जी की पहल से एवं वर्तमान आचार्य युवा सम्राट परम पूज्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वर जी के सानिध्य में शुरुआत 12 वर्ष पूर्व की गई जो लगातार हर वर्ष जारी है आज पूरे समर्पण के साथ जैन जगत में यह एक अनुकरणीय वह ऐतिहासिक क्षण बना। परमात्मा के मन्दिर की विशेष प्राकृतिक सामग्रीयो जड़ी बूटी औषधिय द्वारा साफ-सफाई कर शुद्धिकरण किया गया। गुरू नवरत्नसागर जी द्वारा स्थापित नवरत्न परिवार एवं जैन संघ के सभी सदस्य महिला एवं पुरूष मिलकर इस कार्य में मन्दिर के ध्वज से लेकर परमात्मा की मूर्तियां, पुस्तक, पाट आदि छोटी-छोटी वस्तुओं की साफ सफाई की गई। नवरत्न परिवार के कार्यक्रम अनुसार29 अगस्त को एक साथ भव्य रूप से परमात्मा के मन्दिर की साफ-सफाई की गई। आज सम्पूर्ण जैन समाज के लिए गौरव ओर उत्साह का दिन रहा। दिन भर नवरत्न परिवार व श्री संघ के सदस्यों ने जिनालय शुद्धिकरण में धर्म लाभ लिया पूरी तरह से मंदिर चमचमा उठा भगवान आदिनाथ दादा की आरती व मंगल आरती हुई।

Related Post