मुख्यमंत्री के स्वनिधि हितग्राही संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

विकास सुथार August 29, 2021, 6:58 pm Technology

जीरन। नगर परिषद के सभा कक्ष में बालाघाट जिला से टीवी लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री स्वनिधि के हितग्राही के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हे कि कोरोना महामारी के समय छोटे दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं को अपने व्यवसाय प्रभावित होने के कारण उनकी परेशानियों को देखते हुए शासन द्वारा बिना ब्याज के राशि वितरण करने एव आप अपने व्यवसाय अच्छे से चलाएं एवं समय पर किस्त में बैंक को वापस पैसे लौटा दे । आपको नए को 10000 दूसरे वर्ष 20000 और तीसरे वर्ष 50000 तक आपके व्यवसाय के लिए बिना ब्याज के प्रदान किए जाएंगे अतः आप इन सब को अपने व्यवसाय में लगाएं अच्छी उन्नति करें । इस अवसर पर नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम के अतिथि मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा प पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश तावरे महामंत्री किशन अहिरवार भाजपा नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा एवं सीएमओ एलके सोलंकी ने दीप प्रज्वलित सर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सभी ने जिला बालाघाट से मुख्यमंत्री के लाइव टीवी लाइव उद्बोधन कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर नन्दकिशोर सेन बद्रीलाल दुदावत पूर्व पार्षद दिलीप सुथार सुखलाल अहिरवार दशरथ जारेरिया एवं हितग्राही एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post