Latest News

संगठन को मजबुत करने के लिए हमें संगठित रहना होगा- नरेंद्र नाहटा

विनोद पोरवाल August 29, 2021, 5:06 pm Technology

कुकड़ेश्वर। कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और हम सभी कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं संगठन को मजबूत करके संगठन के साथ रहकर चलने के लिए हमें संगठित रहना होगा पार्टी को सर्वोपरि मानकर आगामी रणनीति सभी को एक जाजम पर बैठकर बनाना होगी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हम सभी सिपाही हैं ना कि व्यक्ति विशेष के इसलिए हमें पार्टी हित के लिए संगठित रह कर आगामी चुनाव में बूथ स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक संगठनात्मक कार्य करना होगा उक्त बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुलदीप इंदौरा के दिशा निर्देशन में नीमच जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर से लेकर मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। जिसके तहत मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर ब्लॉक के कुकड़ेश्वर मंडलम् की बैठक में पूर्व काबीना मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी नरेंद्र नाहटा ने कुकड़ेश्वर रेस्ट हाउस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहीं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोरमा मुंदडा़ पूर्व मंडी प्रतिनिधि नंदलाल मालवीय पूर्व सरपंच कारुलाल भानपिया अमृतराम पंचोली सुभाष जैन मंडलम् अध्यक्ष जसवंत सिंह चंद्रावत सेक्टर अध्यक्ष घिसा लाल जाट, जगदीश कछावा ,राजु पटेल, जिला महामंत्री हरिदास बैरागी , ब्लॉक महामंत्री मुकेश जिगर, राजुदास बैरागी,ब्लाक उपाध्यक्ष पुरालाल ,पूर्व पार्षद महेश टोडावाल, बलवंत खिची, व देवीलाल रावत, मुकेश बैरागी, गोपाल भानपिया, जसवंत दायमा, कारुलाल रावत, लाल सिंह गुर्जर, राजू माली, गोविंद बिलोदिया, गुड्डा धामनिया, उदेराम सालवी,योगेश मालवीय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे पूर्व मंत्री का स्वागत ब्लॉक कांग्रेस के बैनर तले सभी पदाधिकारी ने किया नाहटा ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की एवं सभी से संगठित व संगठन को मजबूत बनाने की कहा।

Related Post