Latest News

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ग्राम बांणदा में पीड़ित के परिवार जनों से रूबरू हुए, कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वाशन

Neemuch headlines August 29, 2021, 4:52 pm Technology

नीमच। नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा रविवार को सिंगोली तहसील के ग्राम बांणदा में पीड़ित मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील के घर पहुंच कर उनके परिवारजनों से भेंट की और उनकी हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया। कलेक्टर अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक वर्मा ने मृतक के दो बड़े भाइयों और काका अन्य परिवार जनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा कि दोषियों और अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है पीड़ित के परिवार जनों ने कलेक्टर से आग्रह किया कि आर्थिक सहायता की राशि मृतक के पुत्र के नाम से प्रदान की जाए इस पर कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत की गई। राहत राशि मृतक के पुत्र के नाम से एफडी करवा कर प्रदान की जाएगी। कलेक्टर एवं एसपी ने मृतक के घर और उनके अन्य परिवार जनों के घर को भी देखा और परिवार जनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर एसडीएम राजेंद्र सिंह एसडीओपी रविंद्र बोयट जनपद सीईओ अर्पित गुप्ता रतनगढ़ तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post