Latest News

धाकड़ समाज द्वारा बलराम जयंती पर हुआ 315 यूनिट रक्तदान

Neemuch headlines August 28, 2021, 6:30 pm Technology

धाकड़ समाज बेगू एवं धाकड़ युवा समिति के सहयोग से बलराम जयंती के अवसर पर तृतीय रक्तदान शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काटूंदा मोड़ पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ बेगू जेलर भंवर सिंह हाडा एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं युवाओं की उपस्थिति में भगवान बलराम एवं शहीद रूपा जी कृपा जी को पुष्प अर्पित कर किया गया शिविर में दिनभर उत्साह के साथ 315 यूनिट रक्तदान पूर्ण हुआ। शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहा। जिसमें 50 युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया साथ ही नारी शक्ति में दुर्गा मेघवाल तारावती धाकड़ राजू देवी वैष्णव वह दिव्यांग लाभचंद धाकड़, भगवान लाल धाकड़ सहित कई युवाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर सम्पूर्ण हुआ। शिविर में रक्त एकत्रण के लिए जिला सांवलिया ब्लड बैंक की टीम द्वारा हुआ यह शिविर समाज का तीसरा रक्तदान शिविर संपूर्ण हुआ शिविर में सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को धाकड़ समाज व टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया शिविर में 50 से अधिक युवाओं को रक्तदान से वंचित रहना पड़ा।

Related Post