पीएम आवास योजना अंतर्गत सीएम चौहान का लाईव संवाद कार्यक्रम संपन्न, 1 हितग्राही के आवास का भूमिपूजन, 18 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त का वितरण

निर्मल मूंदड़ा August 28, 2021, 6:29 pm Technology

रतनगढ। नगर मे दिनांक 28 अगस्त शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त का भुगतान नगर परिषद स्तर पर स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन पर कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। इसके एक दिन पूर्व सभी हितग्राहियों को घर घर पीले चावल देकर कार्यक्रम मे आने के लिए आमन्त्रित किया गया था।इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शहरी हितग्राहियों से किये गए संवाद कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका सीएमओ गिरीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, कंवरलाल मीणा, कचरुमल गुर्जर, शोकिन सोनी, शिवनंदन छिपा, विमल व्यास, राधेश्याम पाराशर, रामपाल सोलंकी आदि के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दिप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, कचरुमल गुर्जर आदि के द्वारा हितग्राहियों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा रतनगढ मे रिंकू पिता सत्यनारायण भील वार्ड क्रमांक 1 के नवीन आवास का भूमि पूजन किया गया।एवं कुल 18 हितग्राहियों को प्रत्येक को द्वितीय किश्त के 1 लाख रु.व 1 हितग्राही को तृतीय किश्त के 50 हजार रु.व पुष्पाहार पहनाकर प्रमाण पत्र का वितरण किया। ज्ञात रहे कि इस दौरान पूरे प्रदेश में 627 करोड़ का वितरण किया गया जिसमे पूरे प्रदेश मे 363 निकायो के कुल 1 लाख 29 हजार 292 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया साथ ही 50 हजार नवीन आवासों का भी भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आवास योजना के हितग्राहीयो सहित नगर के गणमान्य नागरिक गण, पत्रकार व न.प. कर्मचारी उपस्थित थे समस्त कार्यक्रम का संचालन भरत भाटी एवं आभार प्रदर्शन नगर पंचायत सीएमओ गिरीश शर्मा के द्वारा किया गया।

Related Post