सड़क बनते ही खंडों में हुई तब्दील, ग्रामीण पहुंचे विधायक के पास दिया ज्ञापन दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Neemuch headlines August 28, 2021, 6:25 pm Technology

नीमच। भ्रष्टाचार का खेल किस तरह से खेला जाता है इसका जीता जागता प्रमाण ग्राम पंचायत कान्हा खेड़ा के अंतर्गत बने ग्राम बिजलवास बामणिया तक बनी सड़क में स्पष्ट रूप से सामने आया है बरसों बाद बनी सड़क 7 दिन में खंडों में तब्दील हो गई ग्रामीणों ने विधायक के पास पहुंच कर दो दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सड़क को फिर बनाने की बात रखी प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिजलवा स बामणिया में वर्षों से रास्ते की खस्ता हालत के चलते ग्रामीण भारी परेशान होते रहते थे लेकिन ग्राम कान्हा खेड़ा से बिजल वा स तक बनी बनी 2 किलोमीटर की सड़क 7 दिनों में ही गड्ढों में तब्दील हो गई जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और खुलेआम भ्रष्टाचार की पोल खुल गई ठेकेदार की लापरवाही उजागर ग्रामीणों ने ठेकेदार को भी अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर शनिवार को ग्रामीण विधायक दिलीप सिंह परिहार के निवास पर पहुंचे और एक ज्ञापन उन्हें सौंप कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर वापस सड़क बनाने की बात रखी इस अवसर पर उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा राजू नागदा कान्हा खेड़ा अशोक नागदा शोभाराम नागदा रामप्रसाद नागदा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post