जीरन महाविद्यालय की दो फैकल्टी को शोध उपाधि अवार्ड

विकास सुथार August 28, 2021, 2:18 pm Technology

जीरन। जीरन महाविद्यालय में कार्यरत सहा. प्राध्यापक प्रकाश असके को समाज शास्त्र मे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से तथा मीनू सिंह को वाणिज्य विषय मे बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से पीएचडी शोध उपाधि प्राप्त हुई। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत एवं सीनियर फैकल्टी डॉ. गीतांजलि वर्मा द्वारा दोनों फैकल्टी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें शोध से प्राप्त अनुभवों को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने एवं अध्यापन में अमल लाने हेतु आग्रह कर शुभकामनाएं दी। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालयीन स्टॉफ प्रो. दिव्या खरारे, डॉ. राजेन्द्र सिंह सिसोदिया प्रो.गोविंद राठौर, प्रो.उन्नति कौशल प्रो. भावना यादव, प्रो.सांध्य डूंगरवाल,

प्रो.कृष्णा सोलंकी, प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत प्रो. दिनेश सैनी सभी फैकल्टी को भी शोध के क्षेत्र में कार्य करने हेतु डॉ कुमावत द्वारा प्रेरित कर सभी को शोध कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Related Post