शाजापुर जिले में नाबालिक के अपहरण और हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में नीमच में आमजन पहुचे कलेक्टर कार्यालय दिया ज्ञापन

Neemuch headlines August 28, 2021, 1:04 pm Technology

नीमच । शाजापुर जिले में हीरापुर तहसील के ग्राम नरोला में बीते दिनों नाबालिग का अपहरण कर की हत्या के विरोध में आज संयक्त माली समाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजन पुलिस अधीक्षक ओर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां समाजजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने ओर फाँसी दिलाए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाजजनों द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि 17 वर्षीय नाबालिग बालिका का दिनांक 22 अगस्त को ग्राम नरोला के शकील खान, शहाबुद्दीन, इकबाल खान तथा अन्य अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसका नरोला तालाब में 25 अगस्त की रात्रि में संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि ठीक ऐसी ही घटना लगभग 3 वर्ष पूर्व मन्दसौर में भी हुई थी, जिसमे माली समाज की बालिका के साथ वर्ग विशेष के लोगों ने यही कृत्य किया था। उसमें भी अभी तक बेटी को कोई न्याय नहीं मिला है। बार-बार यह घटनाएं धर्म विशेष के लोगों द्वारा की जा रही है, जिसमें प्रशासन की कार्रवाई भी समझ से परे है। समाजजनों का कहना है कि इस प्रकार की घटना से संयुक्त माली समाज में बहुत आक्रोश है। उस बालिका के साथ में उक्त दरिंदों ने अमानवीय कृत्य किया है। इसके लिए इनके विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जावे। समाज जनों का यह भी कहना है कि दरिदों को तत्काल फासी दी जावे। अन्यथा मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सोपते समय सैनी समाज के शैलेश जोशी, अनुपाल सिंह झाला, निर्मल नरेला, अर्जुन माली, कालूराम सैनी, संदीप जोशी, नीलेश नीमा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Related Post