विधायक मारू कुकड़ेश्वर परिषद में मुख्यमंत्री जी का लाइव संवाद सुनकर पीएम आवास योजना के लाभाविंतो को करेंगे प्रथम किश्त का वितरण

Neemuch headlines August 27, 2021, 10:12 pm Technology

मनासा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितगाहियो को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 28 अगस्त को आवास वितरित कर लाभाविंतों से संवाद करेंगे। दोपहर 1 बजे वर्चुअल कार्यक्रम होगा। इसका सभी नगरीय निकाय में सीधा प्रसारण किया जाएगा। मनासा विधायक कुकड़ेश्वर नगर परिषद पहुँच कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुकड़ेश्वर नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में 10 लाभाविंत हितग्राहियो को प्रथम किश्त 10 लाख का वितरण किया जाएगा। इन लाभांवित हियग्राहियो के आवास का भूमिपूजन होगा। वही एक हितग्राहियो को तृतीय किश्त 50 हजार का लाभ वितरित कर इन्हें गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। परिषद में मिली जानकारी अनुसार पीएम आवास योजना के तहत कुकड़ेश्वर नगर परिषद में अभी तक 616 हितग्राहियो को 1540 लाख का लाभ वितरित किया जा चुका है। इनमे 330 हियग्राहियो के आवास बन चुके है। वही 286 आवास का काम चल रहा हैं। पूरे प्रदेश में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 79 हजार 39 हितग्राहियो को करीब 627 करोड़ की राशि का वितरण किया जाएगा।

Related Post