कांकरिया तलाई मे दिगम्बर जैन मंदिर से आदिनाथ भगवान की अति प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात 4 युवको द्वारा की गई चोरी

निर्मल मूंदड़ा August 26, 2021, 9:13 pm Technology

रतनगढ़। दिनांक 24 एवं 25 अगस्त मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी मध्य रात्रि के दौरान तकरीबन 1:30 बजे के आसपास रतनगढ थाना क्षेत्र के कांकरिया तलाई ग्राम के बीचो बीच में स्थित दिगंबर जैन समाज के मंदिर से अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग डेढ 200 वर्षों से भी अधिक पुरानी अति प्राचीन चमत्कारिक भगवान श्री आदिनाथ की अष्टधातु की बनी मूर्ति चुरा ली गई। इसके साथ ही लगभग 500 ग्राम चांदी के बने पंचमेरू एवं अस्त प्रतिहार्य भी चुरा ले गए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में रखी लोहे की मजबूत तिजोरी को भी तोड़ने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से निकाले गए फुटेज में 2 युवक सफेद कलर का शर्ट एवं 1 युवक काले कलर का शर्ट पहने हुए एवं मुंह पर सफेद कपड़ा बांधे हुए मंदिर परिसर में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही ग्रामीणों के अनुसार एक युवक मंदिर परिसर के बाहर निगरानी कर रहा था इस प्रकार से कुल 4 युवक थे। जैन समाज कांकरिया तलाई के दिनेश बाकलीवाल, नवीन जैन कालिका इंडेन एवं जयकुमार जैन सहित समाज के वरिष्ठ जनों ने रतनगढ़ पुलिस थाने पर पदस्थ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद को चोरी की घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश जी सकलेचा एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय सूरज कुमार वर्मा के पास पहुंचकर दोनों को भी चोरी की घटना की जानकारी से अवगत कराया।सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल सहित रतनगढ़ थाने पर पदस्थ एएसआई शिशुपाल सिंह गौड़,मदन सिंगाड़, आरक्षक मोहन प्रकाश, आरक्षक प्रकाश भाबर सहित अन्य पुलिस जवान मौका स्थल पर पहुंचे एवं निरीक्षण किया साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश मे सर्चिंग शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ माह में समीपस्थ राजस्थान के मांडलगढ़,बेंगु,चैची आदि जगहों पर भी जैन मंदिरों में बेशकीमती मूर्तियों की चोरी हुई थी निश्चित रूप से इन चोरियों में अंतर्राष्ट्रीय मुर्ति चोरी मे लिप्त तस्करो के हाथ होने से इंकार नही किया जा सकता।

Related Post