Latest News

पोस्ता कारोबारी के यहां सेंट्रल नारकोटिक्स की बड़ी कार्यवाही, गेंहू के बोरो में बड़ी मात्रा में धोलापाली बरामद

Neemuch headlines August 26, 2021, 5:34 pm Technology

नीमच। आज नीमच सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया मैं बड़ी छापामार कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार हितांशी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक जय कुमार सबनानी के यहाँ सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने कार्यवाही करते हुए नीमच के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोदाम में बड़ी मात्रा में गेहू के बोरो में धोलापाली बरामद क़िया। इस दौरान टीम लगभग 4 घंटे से कार्यवाही में लगी हुई है। आपको बता दे की कार्यवाही के दौरान उप आयुक्त नारकोटिक्स टीम मीणा भी मोके पहुँचे। निरीक्षण के बाद कार्यवाही सतत जारी है। हालांकि इस मामले में यह नहीं कहा जा सकता है कि अभी लगभग कितना धोलापानी या चूरा पोस्त बरामद हुआ है परंतु सेंट्रल नारकोटिक्स टीम कार्यवाही में लगी है। मौके पर पहुंचे उप आयुक्त मीणा से जब मीडिया ने जानकारी चाही तो उन्होंने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। परंतु गतिविधियों के अनुसार बड़ी मात्रा में गेहू सहित अन्य उपज की बोरिया मोके पर मिली है, जिनमे चुरा पोस्त मिला है। धोलापाली, चुरा और काले दाने की तोल के बाद ही सही आंकड़े की जानकारी मिल पायेगी। वही ऐसा भी बताया जा रहा है कि गेहूं में यह चुरा मिलाकर दूसरे राज्यों में भेजा जाती था।

Related Post