रोटरी क्लब नीमच डायमंड का वैक्सीनेशन संपन्न, 135 % हुआ टीकाकरण, 95 वर्षीय वृद्ध ने भी टीका लगवा कर दिया संदेश

Neemuch headlines August 26, 2021, 5:32 pm Technology

नीमच। शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब नीमच डायमंड का वैक्सीनेशन ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । जिसमें तय सीमा से 140 वैक्सीनेशन अधिक होते हुए 135% वैक्सीनेशन टारगेट पूरा हुआ । जानकारी देते हुए रोटरी क्लब नीमच डायमंड के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत भंडारी व अध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल ने बताया कि रोटरी क्लब नीमच डायमंड को जिला प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में कल शाम को यह वैक्सीनेशन शिविर का प्रस्ताव मिला जिसमें करीब 400 वैक्सीनेशन पूर्ण किया जाना तय किया गया, तब से ही रोटरी डायमंड की टीम शिविर को सफल बनाने में पूरी तरह जुट गई, विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया और नतीजा आज 540 कोविड-19 के टीके शिविर के तहत लगाए गए । सुबह तकरीबन 9:00 बजे कोरोना टीकाकरण महा अभियान शिविर का आरंभ स्थानीय रतन देवी मांगलिक भवन में हुआ जहां देवगण को माल्यार्पण करते हुए शिविर प्रारंभ किया गया । जिसके पश्चात रोटरी डायमंड सदस्यों के पास हुए पंजीयन के अनुसार लोग टीका लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचने लगे । रोटरी डायमंड के वालंटियर्स ने सुरक्षित टीकाकरण के लिए मोर्चा संभाला और सोशल डिस्टेंस व मास्क का ध्यान रखते हुए वैक्सीनेशन ड्राइव पूर्ण करवाया, जो शाम 5:00 बजे तक चला। इस दौरान 95 वर्षीय मथुरा लाल जी मोगरा ईनकी धर्मपत्नी 90 वर्षीय कमला बाई मोगरा, 94 वर्षीय कमलाबाई सोनी और 84 वर्षीय रघुवीर सिंह राणावत ने भी वात्सल्य भवन पहुंचकर टीकाकरण अभियान में टिका लगवा कर आमजन को टीके के लिए प्रेरित किया । शाम 5:00 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम और वॉलिंटियर्स को रोटरी डायमंड के अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने धन्यवाद प्रेषित किया व आभार सचिव गोपाल शर्मा ने माना । वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान वॉलिंटियर के तौर पर अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल, सचिव गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष गोविंद सैनी, पूर्व अध्यक्ष हेमन्त भंडारी , कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग , कमल आंजना, धीरज गांधी, शैलेंद्र गर्ग, अजित जैन, दीपक ऐरन, सुमित मित्तल, सौरभ शर्मा, गौरव पाराशर, सुनील सोनी, प्रदीप जैन, मोनू गर्ग, प्रमोद शर्मा, सिद्धार्थ जैन, शोहित पोरवाल , दिलीप जैन, दिलीप जोशी, जयेंद्र पड़ियार, आलोक सोनी, संजय कोठारी , गौरव पोरवाल, मौजूद रहे ।

Related Post