जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मनासा ब्लॉक के कई गांवों मे जनसभा लेकर ग्रामीणों को बताया पानी का महत्व

Neemuch headlines August 26, 2021, 5:01 pm Technology

मनासा। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार एवं उपयंत्री एन.के. सोनार, मनासा उपयंत्री राजेश कुमावत के निर्देशन में (आईएसए) द्वारा कई ग्रामो में जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिती के माध्यम से नल जल संचालन एवं संधारण हेतु जनसभा का आयोजन किया गया। उक्त अभियान के तहत जिले के मनासा ब्लॉक के ग्राम तलाऊ, चपलाना, खजुरी, खानखेडी, कुंडला में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को जल का महत्व व संरक्षण के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित शर्मा द्वारा शासन की महत्ती योजना जल जीवन मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं बताया गया कि 2024 तक हर गांव में प्रत्येक घर पर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल लगाए जाएंगे। जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसमे किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाऐगी। इस अवसर पर जल जीवन मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक महेश पांचाल ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत आने वाले दिनो में प्रचार प्रसार के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक, पीआरऐ, दिवाल लेखन, प्रचार रथ आदि गतिविधियां संचालित की जाऐगी, जिसमें जन जागरुकता के उपर जोर दिया जाऐगा, ब्लॉक समन्वयक धीरज राठौर ने जनसभा को संबोधित करते हुऐ बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजना का संचालन - संधारण ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के माध्यम से किया जाएगा, जिन गांवों में योजना संचालित की जा रही हैं वहा बेसलाइन सर्वे के माध्यम से प्रत्येक घर का डाटा आन लाईन किया जा रहा है जिससे कोई भी घर नही छुटेगा,

इस अवसर पर वीडब्ल्यूएससी समिति के जागरूक व्यक्ति एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सहायक व कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post