भाजपा नेता नवल गिरी गोस्वामी ने खरीफ की फसल के सर्वे के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र जीवन तहसीलदार मुकेश बामनिया पहुंचे खेतों में

विकास सुथार August 26, 2021, 4:30 pm Technology

जीरन। समीपस्थ ग्राम कुचडोद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मंडी डायरेक्टर भाजपा नेता नवल गिरी गोस्वामी ने किसानों के फसल मुआवजा के लिए कल तहसीलदार जीरन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम आवेदन दिया था क्षेत्र की खरीफ फसल सोयाबीन अफलन होने से किसानों में निराशा व आक्रोश है। कृषि विभाग के अधिकारीयो व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कर फसलों का सर्वे करवाया जाए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा वर्ष 2021 का दिलाया जाए जिस पर आज दिनांक 26 अगस्त को तहसीलदार मुकेश बामणिया कृषि विस्तार अधिकारी शक्ति पालशर्मा ने आज भाजपा नेता नवल गिरी गोस्वामी क्षेत्र के किसानों के साथ खेतों में सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया अधिकतम खेतों मैं सोयाबीन फसल अफलन होकर 80 से 90 प्रतिशत नुकसान है।

आज तहसीलदार एवं कृषि विस्तार अधिकारी व भाजपा नेता नवल गिरी गोस्वामी को अपने खेतों में देखकर किसानों में एक आशा की उम्मीद जागी हैं।

साथ में गोपाल पाटीदार, समरथ, राजू, परसराम, लाभगिरी, सुभाष गिरी, शंभूलाल गायरी आदि कृषक मौजूद रहे।

Related Post