टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन महिला बाल विकास सुपरवाइज़र ने जीरन तहसील के इन केन्द्रो पर रक्षा सूत्र बांध दिलवाया संकल्प

Neemuch headlines August 25, 2021, 10:27 pm Technology

केंद्र पर उत्साह के साथ पहुंचे लोग टीकाकरण के लिए

नीमच। जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण के पहले दिन 25 अगस्त को जिला मुख्यालय नीमच सहित तीनों विकासखंड नीमच, जावद, मनासा के वेक्सीन सेंटर पर टीकाकरण किया गया। जीरन तहसील के सेक्टर कोटड़ी इस्तमुरार के टीकाकरण केंद्र चेनपुरा और घसुण्डी जागीर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए महिलाओ सहित पुरुष पहुंचे और टीकाकरण करवाया! इस दौरान युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया। वही चेनपुरा टीकाकरण केंद्र पर जीरन नायब तहसीलदार और महिला बाल विकास सुपरवाइज़र दीपिका मसीह पहुंची और लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या तो केंद्र पर नहीं हो रही इसकी जानकारी ली! वही आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र दीपिका मसीह व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने केंद्र पर महिलाओ को रक्षा सूत्र भी बांधे और पहला टीकाकरण के बाद दूसरा टीकाकरण समय पर अनिवार्य रूप से लगवाने का संकल्प दिलवाया! साथ ही अपने आस पास टीकाकरण से वंचित लोगो को भी जागरूक करते हुए केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित किया गया! इस दौरान नंदू मीणा, शारदा मीणा, मधु कुंवर, अवन्ति बाई, सुगना बाई, चन्द्रकला, दुर्गा रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित पंचायत कर्मी और एएनएम स्टाफ मौजूद रहा!

Related Post