बुजुर्ग के साथ धोखाधडी, दो करोड की जमीन की रजिस्ट्री करवाई, खाते में डाले पैसे, फिर खुद ही निकाले

Neemuch headlines August 24, 2021, 8:30 pm Technology

सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल से मिले पीडित, धोखाधडी करने वाले दो व्यक्तियों पर होगी एफआईआर दर्ज

नीमच। फोरलेन हाईवे से सटी हुई बेशकीमति जमीन को धोखाधडी पूर्वक हथियाने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग देवीलाल पिता हरिराम मेघवाल की हाईवे किनारे करीब 17 आरी जमीन है। करीब पंद्रह दिनों से धनेरियाकला निवासी राहुल मेघवाल बुजुर्ग से लगातार संपर्क में था। वह रोज शराब पिला रहा था। इस दौरान वह उसे पावती बनाने के नाम पर कलेक्ट्रेट आफिस ले गया और धोखे से जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। खरीददार का नाम सुनील नागदा नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। इस मामले की जब पोल खुली, तब देवीलाल मेघवाल के घर पर बैंक संबंधित दस्तावेज चैक व अन्य पहुंचे। देवीलाल के बेटे को पता चला कि उसके पिता को धोखे में रखकर रजिस्ट्री करवा दी गई है। राहुल मेघवाल दूर का रिश्तेदार है। उसने शराब पिलाकर उसके पिता के साथ धोखाधडी की गई। शनिवार को बुजुर्ग देवीलाल और उसके परिजन सीएसपी आफिस पहुंचे। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल को पूरी स्थिति बताई। सीएसपी ने इस मामले में नीमच सिटी टीआई करणीसिंह शक्तावत को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। पुलिस राहुल मेघवाल, सुरेश अहीर के खिलाफ प्रकरण दर्ज होगा। इधर पुलिस ने राहुल मेघवाल को पूछताछ के लिए थाने पर बैठा लिया है।

खाते में डाले पैसे और खुद निकाल लिए :-

देवीलाल मेघवाल के बैंक खाते में करीब 4 लाख रूपए डाले और फिर उसने वापस चैक व एटीएम के माध्यम से निकाल लिए। उपरोक्त जमीन करीब 2 करोड रूपए की है, जो कि करीब 17 लाख में बेच दी गई। राहुल मेघवाल धोखाधडीपूर्वक आए पैसे से नई कार लेकर आया है।

Related Post