उज्जैन के पाकिस्तान जिंदाबाद वाले वीडियो को मनासा के युवक ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर किया समर्थन, रात्रि 12:30 बजे तक दर्ज नही हुआ था प्रकरण

दीपक पाटीदार August 24, 2021, 5:14 pm Technology

मनासा। मोहर्रम के दिन उज्जैन में घटी घटना से केवल मध्यप्रदेश ही नहीं अपितु पूरा भारत घुस्से में था कि फिर मनासा नगर के जूनासाथ निवासी मुस्लिम युवक आदिल अली पिता आदम अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद वीडियो की वॉल पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर वीडियो का समर्थन करते हुए वह वीडियो शेयर किया हैं! जैसे ही यह जानकारी मनासा के देशभक्त नागरिकों को लगी तो उन्होंने तत्काल रात्रि 9 बजे ही मनासा थाने पर आवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की माँग की, परन्तु रात्रि की 12:30 बजे तक भी थाना प्रभारी महोदय एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल करते नजर आए! थाना प्रभारी महोदय की रुचि देश द्रोहियों को बेनकाब करने की बजाय मामले में लीपापोती करने एवं आरोपी पक्ष की पैरवी कर समझौता कराने में ज्यादा दिखाई दी। हालांकि इस मामले में नीमच हेडलाइंस द्वारा थाना प्रभारी से जानकारी चाही गयी परंतु उन्होंने फोन नही उठाया।

Related Post