जीरन की जनता की अदभुत पहल सवार रहे हैं मुक्तिधाम की दशा, दे रहे हैं पर्यावरण के प्रति संदेश

दुर्गा शंकर (लाला)भट्ट August 24, 2021, 3:54 pm Technology

श्मशान समितियो को नगर वासियों का मिल रहा है अपार सहयोग

जीरन नगर में नागरिकों की एक अनूठी पहल काफी चर्चित हो रही है वह इस कार्य के लिए काफी बढ़ चढ़कर जन सहयोग वह जनता द्वारा श्रमदान किया जा रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं मनुष्य जीवन में आखिरी पड़ाव मुक्तिधाम में होता है जहां पर मनुष्य को अंतिम समय में ले जाया जाता है उस मुक्तिधाम की वैसे तो धर्म की नगरी को धार्मिक कार्यों के लिए पहचाना जाता है वह समय-समय पर धार्मिक कार्यों के लिए जनता वह नगर वासियों का सहयोग एक मिसाल बन जाती है इसी कार्य की कड़ी में जीरन नगर के दोनों ओर स्थित मुक्तिधाम (श्मशान) में भी श्मशान समिति के सदस्यों व नगर की जनता द्वारा एक अदभुत सौंदर्य रूप दिया जा रहा है जिसमें नगर वासियों को श्मशान समिति सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है दिन भर व देर रात तक मेहनत कर रहे नगर के नागरिकों द्वारा दोनों और श्मशान में चार चांद लगा दिए हैं वह पर्यावरण के प्रति सजग होकर ये समितियां एक अद्भुत कार्य कर रही है सैकड़ों की संख्या में श्मशान स्थल पर पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति एक अनोखा संदेश आम जनता व नागरिकों को पर्यावरण के प्रति लाभ बता रही हैं इस अनोखी पहल में शमशान की समितियों के अलावा गांव के प्रत्येक नागरिक का भरपूर सहयोग मिल रहा है वह आस-पास की गंदगी को भी साफ किया जा रहा है जिससे शमशान की छठा अद्भुत हो गई है क्योंकि मनुष्य का अंतिमसमय का आखरी पड़ाव यही स्थान है इस को स्वच्छ व साफ रखना मनुष्य का कर्तव्य है चीताखेड़ा रोड स्थित श्मशान समिति के अध्यक्ष घनश्याम बाथरा व अरनिया बोराना रोड स्थित श्मशान समिति के अध्यक्ष ओंकार लाल मुकाती ने बताया कि मुक्तिधाम में बगीचे लगाकर काफी फलदार व छायादार पौधे को विकसित किया जा रहा है व नगर की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है आने वाले समय में यह फल फूल व सौंदर्य के पौधे बड़े होकर एक अद्भुत छटा को भी बिखेरेंगे इस कार्य को लेकर नगर में काफी सराहना हो रही है वह इस पुनीत कार्य मे नगर के लोग बढ़-चढ़कर दान के साथ साथपारिश्रमिक भी कर रहे है।

Related Post