अफलन से ख़राब सोयाबीन फ़सल का मुआवज़ा एवं बीमा राशि तुरंत क़िसानो को दी जायें- कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर

Neemuch headlines August 23, 2021, 9:28 pm Technology

नीमच। जिले में बारिश समय से न होने के कारण सोयाबीन की फ़सल में अफलन हो गया है ।क़रीब एक लाख हेक्टेयर से अधिक रक़बे में सोयाबीन फ़सल की बोवनी की गयी थी,जो पूरी ख़राब हो चुकी है,इस कारण क्षेत्र के क़िसानो को भारी आर्थिक नुक़सान हुआ है ।सरकार तुरंत हमारे किसान साथियों को मुआवज़ा प्रदान कर राहत प्रदान करे। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने माँग कर बताया इस वर्ष किसान भाइयों द्वारा क़रीब दस हज़ार रुपये प्रति क्विंटल में सोयाबीन उगाने हेतु बीज ,महँगा खाद एवं महँगी दवाइयाँ फ़सल उगाने हेतु क्रय करी गयी थी,पर अफलन के कारण फ़सल पूर्णत ख़राब होकर नष्ट हो गयी है ,इस कारण क्षेत्र के किसानो को भारी आर्थिक नुक़सान हुआ है। उमराव गुर्जर ने कहा की प्रशासन द्वारा सर्वे अभी तक नहीं कराया गया है ,शीघ्र फ़सलों का सर्वे करा कर नुक़सान का मुआवज़ा किसान बंधुओ को दिया जाये,ताकि हमारे अन्नदाता किसान साथियों को राहत मिले एवं वह अपना जीवन यापन सुचारू रूप से कर सके। वर्ष 2019 -2020 में हुवे फ़सल नुक़सान की बीमा राशि भी अधिकतर क़िसानो को अभी तक नहीं मिली है,इस पुरानी बीमा राशि को भी प्रशासन बीमा कम्पनियों को आदेशित कर तुरंत राशि देने का आदेश देकर राहत प्रदान करे ।

Related Post