Latest News

एनएसएसजी ग्रुप ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Neemuch headlines August 23, 2021, 1:56 pm Technology

नीमच। नीमच में रक्षा बंधन त्योहार को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया गया। रविवार को नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा निर्मित ग्रीन बेल्ट गार्डन कैंपस में महिला एवं पुरुष सदस्यों ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं, ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू नेतृत्व में सभी सदस्यों ने पर्यावरण से अटूट नाता जोड़ने की कसमें खाई। ग्रीन बेल्ट गार्डन पर महिला सदस्य एडवोकेट मीनू लालवानी के संचालन में पेड़ पौधों को रक्षासूत्र बांधने कार्यक्रम किया गया। यहां मुख्य अतिथि अरुण शर्मा यूनिट हेड, जेके सीमेंट वर्क्स, बालासिनोर (गुजरात) एवं पुष्पा अरुण शर्मा ने रक्षा सूत्र कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पेड़ों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। क्योंकि एक वृक्ष भी सैकड़ों की जान बचा सकता है। एडवोकेट मीनू लालवानी व मोमू लालवानी ने विधिवत पूजा की। पूजन का कार्यक्रम संजय श्रीवास्तव ने किया। पूजन के बाद सभी उपस्थितजनों ने पेड़ को बचाने के लिए पीपल, अशोक, आंवला, गुड़हल, गुलाब आदि पेड़ पौधों पर रक्षा सूत्र बांधा। मौके पर ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल, सौरभ भट्ट, बालानीजी, रुद्राक्ष माथुर जोधपुर, यश श्रीवास्तव शिवपुरी, नैतिक खण्डेलवाल, नव्या खण्डेलवाल, नीलेश पायल इंदौर, निशांत निकिता इंदौर, अनुराग हर्षा इंदौर, राहुल आरती इंदौर, कपिल, नेहल, नव्या, राघव, रेवांत, दिविजा, विवान, विधित, गर्भित, करथार्त खण्डेलवाल (इंदौर) सहित गार्डन के माली बाबा सन्तोष सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

Related Post