ग्राम धामनिया से बानोड़ा बालाजी तक तृतीय विशाल पैदल यात्रा 25 अगस्त को, सेकड़ो भक्त होंगे शामिल, डीजे के साथ निकलेगी पैदल यात्रा पढ़िए खबर

योगेश बैरागी August 23, 2021, 1:52 pm Technology

नीमच। राजस्थान के तहसील बेंगू से महज 07 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रख्यात चमत्कारी स्थान श्री बानोड़ा बालाजी दरबार तक पैदल यात्रा बड़ी धूमधाम से जाएगी, ग्राम धामनिया (लासुर) से तृतीय पैदल यात्रा इस वर्ष दिनाँक 25 अगस्त 2021 बुधवार को निकलेगी ! जिसमे सेकड़ो भक्तों डीजे के साथ धूमधाम से बालाजी दरबार पैदल पहुचेंगे। आपको बता दे कि यह अतिप्राचीन चमत्कारी मंदिर का हर वर्ष हज़ारों भक्त दर्शन करने हेतु आते है। पैदल यात्रा की पूरी जानकारी देते हुए ग्राम धामनिया के सरपंच प्रतिनिधि भेरुदास बैरागी ने बताया कि पैदल यात्रा 25 अगस्त को प्रातः 6 बजे धामनिया से प्रस्थान करेगी। साथ मे पैदल चलने वाले भक्तों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था जलपान, भोजन व ठहरने की सारी व्यवस्था बालाजी महाराज के भक्तो द्वारा की जाएगी। वही द्वितीय दिन 26 अगस्त को यात्रा बानोड़ा धाम बालाजी दरबार पहुँचेगी। जंहा मन्दिर प्रांगण पर भव्य सुंदरकांड के साथ महाआरती व प्रसादी (स्नेहभोज) का आयोजन सम्पन्न होगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की सुख समृद्धि, खुशहाली, एंव अच्छी वर्षा, अच्छी फसलें की कामना को लेकर यह पैदल यात्रा निकाली जा रही है। वही पैदल यात्रा हेतु बालाजी भक्त मंडल धामनिया ने क्षेत्र के सभी भक्तों से इस पैदल यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर भी सम्पर्क कर सकते है: 9407115447 - 6268701252 - 6261323737

Related Post