इमाम हुसैन की याद में बनाए ताजिये, या हुसैन के नारो से गुंज उठे मुस्लिम मोहल्ले

हबीब राही August 22, 2021, 9:44 am Technology

जावद। चांद दिखने के बाद मुस्लिम समाज का नववर्ष प्रारंभ हो जाता है जिसे मोहर्रम माह कहते है। इस माह के शुरूआती दस दिनो में मुस्लिम समाज अगल अगल आयोजन करते है। कोई खिचड़ा खिलाता है तो कोई शरबत की छबिल लगाता है। मोहर्रम पर्व को प्रतिवर्षानुसार जिस तरह मनाया जाता था इस वर्ष सादगी के साथ मनाया। हर वर्ष नगर में ताजिए घुमाए जाते थे कोविड़ नियमो के तहत दो वर्षो से ताजिए नगर में घुमाए नहीं जा रहे है बल्कि ईमामबाड़ एवं मुस्लिम मोहल्लो में एक की स्थान पर मुकाम लगा कर फातिया दरूद की जा रही है। श्रद्धालुओं ने ताजिए के सामने मन्नते व दुआ मांगी।

सर्वप्रथम उर्दु की एक तारिख को मुस्लिम समाजजन रामपुरा दरवाजा पहुंच कर चौकी धो कर फातिहा दरूद करते है एवं सात तारिख को भी इसी प्रकार का आयोजन किया जाता है इस वर्ष ताजेदार व अखाड़ो के उस्तादो ने पांच लोगो के साथ दो पहिया वाहन से निकल कर इस आयोजन को पुरा किया। हर वर्ष मोहर्रम की 9 एवं 10 तारिख को नगर में बड़ा मजमा लगा रहता है नगर के आसपास के लोग जावद आ कर मोहर्रम पर्व में शामिल होते है लेकिन इस वर्ष एसा कुछ होता हुआ दिखाई नही दिया।

नीमच दवाजा पर मेवाफरोश समाज के ताजिए का मुकाम रहा। यहा पर समाज के पदाधिकारीयों ने जावद एसडीएम राजेन्द्रसिंह, एसडीओपी रविन्द्र बोयट, तहसीलदार विवेक गुप्ता, थाना प्रभारी राजेशसिंह, एसआई एनएस चन्द्रावत, नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा आदि का साफा बांध कर स्वागत किया गया। समाज के युवाओं ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर मेवाफरोश समाज के पटेल मोहम्मद रईस, अध्यक्ष बिंदु मेवाफरोश, नायब अध्यक्ष शफी मेवाफरोश, खजांची फिरोज हुसैन, सेकेट्री मोहम्मद रईस, हाजी अमजद हुसैन, राजा बाबू, हाजी जाफर हुसैन, उस्ताद अय्युब पहलवान, भय्यु पठान आदि मौजूद रहे। यही पर मेवाफरोश समाज के मेम्बरो ने मौला अलि अखाड़े के उस्ताद व पदाधिकारीयो का भी साफा पहनाकर स्वागत किया। यहा से मेवाफरोश समाज का ताजिया समयानुसार नगर के मुख्य बाजार से होता हुआ खुर्रा चौक पहुंचा। खुर्रा चौक पर खेरादिया ताजिये के नासिर हुसैन शाह ने अखाड़ा उस्ताद सैयद अनवर हुसैन, खलिफा रईस पठान, हाजी मोहम्मद हुसेन, पुर्व पार्षद फजले नबी छिपा, पुर्व पार्षद शाकिर छिपा, मोमिन समाज के अध्यक्ष निसार काजी, सलीम शाह, बशीर पहलवान, नासिर हुसैन, हाजी अजीज हुसैन मोमिन, मलिक मौमिन, मोमिन समाज के ताजदार बंटी शाह आदि का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। यहां के आयोजन समाप्त होने के पश्चात तीनो ताजिये एक एक करके समयानुसार कर्बला स्थित कुए में ठंड़े होने के लिए गए। जावद नगर में कुल तीन ताजिए मेवाफरोश समाज, खेरादिया ताजिया एवं मोमिन समाज के ताजिए बनाए जाते है लेकिन इस वर्ष तीन मन्नतो के ताजिए बनाए गए जिन्हे भी कुए में ठंड़े किए गए। मेवाफरोश समाज का ताजिया ठंडा ना किया गया बल्कि कुँए से पानी निकाल कर छीटे लगाए गए। वार्ड क्रमांक 9 के पुर्व पार्षद फजले नबी छिपा ने एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, थाना स्टॉफ, नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारिया का धन्यवाद अप्रित किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही द्वारा दी गई।

Related Post