बारिश में देरी ओर सोयाबीन में अफलन से फसलों को हो रहा भारी नुकसान, ध्यान नहीं दे रही मप्र सरकार - सत्यनारायण पाटीदार

एम डी मंसूरी August 21, 2021, 12:00 pm Technology

सोयाबीन की फसलों से चिंतित किसान, फसल नष्ट करने पर मजबूर

झांतला। जिले में सोयाबीन की फसल में अफलन की स्थिति बन रही है। अभी सोयाबीन में फली बनने का समय है लेकिन कई खेतों में फ़ली नहीं बन पाई है। इस स्थिति को देख किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं और उन्हें सोयाबीन की फसल में भारी नुकसान होने की चिंता सताए जा रही है। ऐसे हालातो की जानकारी के बाद भी मप्र की भाजपा सरकार पर व उनके जनप्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं हो रहा है और ना हीं उनके द्वारा इस और किसानों को मुआवजा दिलाने हेतु कोई कार्यवाही की जा रही है।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए नीमच से कांग्रेस के विधानसभा के प्रत्याशी रहे व जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि किसानों द्वारा भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिम्मेदारो को लगातार इस स्थिति के संबंध में शिकायतें की जा रही हैं उसके बाद भी उनके द्वारा किसानों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान होने का डर सता रहा है। भाजपा सरकार में बैठे जनप्रतिनिधी सत्ता के नशे में चूर है उन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है उनके द्वारा किसानों की भावना से खिलवाड़ किया जा रहा है। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि सोयाबीन में वायरस लगने से हालत ये हो रहे है कि कुछ किसानों ने सोयाबीन की कटाई भी शुरू कर दी है। वही कुछ एक किसान ने अपने खेत की सोयाबीन को काटकर पशुओं को खिला दी। इससे पहले जावद क्षेत्र में भी एक किसान ने अफलन के कारण खेत में खड़ी सोयाबीन को रोटावेटर चलाकर नष्ट कर दिया था। इस स्थिति को देख कर भी भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि व प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार में किसानों को हुई फसलों के नुकसान का भरपूर मुआवजा मिला। उनको बीमा मिला लेकिन भाजपा की किसान विरोधी सरकार को किसानों के हितों की चिंता नहीं है नष्ट होती किसानों की फसलों की कोई चिंता नहीं है। वे सत्ता के नशे में चूर है हालात ये हो रहे है कि किसान खुद की फसलों की भरपाई के लिये यहां वहां दर दर की ठोकरे खा रहा है आवेदन ज्ञापन देकर नुकसान की भरपाई की मांग कर रहा है। हालात ये हो रहे है की आज तक उनकी नष्ट होती फसलों का सर्वे भी नहीं किया गया है। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि भाजपा सरकार हमेंशा जनविरोधी और किसान विरोधी रही है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिये कि वे शीघ्र ही इस और ध्यान देकर किसानों की फसलों का सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा मिल सके इस और कार्यवाही करें। अन्यथा कांग्रेस किसानों के हित में जिला कांग्रेस के बैनर तले चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा।

Related Post