Latest News

रक्षाबंधन पर्व पर महिला कर सकेगी राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क यात्राए

Neemuch headlines August 21, 2021, 10:43 am Technology

नीमच। राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में प्रदेश सीमा के अंदर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। आदेशों के तहत यह निशुल्क यात्रा सुविधा दिनांक 22/08/2021 को एक दिवसीय रात्री 12 बजे तक राज्य की सीमा में संचालित सभी साधारण व द्रुतगामी बसो में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी।नीमच से प्रतिदिन राजस्थान रोडवेज के अन्तर्गत राजस्थान सीमा मे बसे सचालित होती हैं। नीमच से प्रतिदिन सुबह 5.45 नीमच उदयपुर और उदयपुर 3.15 से नीमच संचालित होती है नीमच से राजस्थान सीमा तक मात्र ₹ 23 किराए के बाद राजस्थान सीमा में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। नीमच उदयपुर बस के कंडक्टर बलविंदर परिहार जनता से अपील की यह सेवाओं को लाभ उठायें। यात्रा करने वाले उदयपुर के बस कंडक्टर के मोबाइल 8619506007 नंबर से पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Post