जि.स.बैंक शाखा प्रबंधक रतनगढ इलियास कुर्रेशी की सेवानिवृत्ति पर संस्था कर्मचारियों ने सम्मान पूर्वक किया विदाई समारोह का आयोजन

निर्मल मूंदड़ा August 17, 2021, 6:51 pm Technology

रतनगढ़। जिला सहकारी बैंक रतनगढ़ के शाखा प्रबंधक इलियास कुर्रेशी की 62 वर्ष की आयु में 35 वर्ष की शासकीय विभाग से निष्कलंक सेवानिवृत्ति पर जाट,आलोरी,कांकरिया तलाई,रतनगढ़ की चारों सेवा सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के अति प्राचीन चमत्कारी धार्मिक स्थल श्री गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमे वरिष्ठ मीसाबंदी नंदरामदास बैरागी के द्वारा श्री कुर्रेशी को शाल श्रीफल व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित गणमान्य नागरिकों एवं संस्था कर्मचारियों का स्नेह भोज भी आयोजित किया गया। इस दौरान नगर परिषद रतनगढ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष कचरूमल गुर्जर, बालुराम गुर्जर, मीसाबंदी नंदरामदास बैरागी, कन्हैयालाल चारण, क्षेत्रीय प्रबंधक आर.पी.नागदा आदि ने शाखा प्रबंधक कुरैशी के कार्यकाल की सराहना की।अपने उद्बोधन के दौरान श्री कुर्रेशी ने भावुक होते हुए नम आंखों से बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार का स्नेह एवं सहयोग मुझे रतनगढ़ क्षेत्रवासियों का मिला है मैं उससे कभी भुला नहीं पाऊंगा। मे आज अपनी नौकरी से जरूर सेवानिवृत्त हुआ हूं लेकिन किसी भी व्यक्ति को शाखा संबंधित कोई भी समस्या आने पर सेवा के लिए मे सदैव तत्पर रहूंगा।विदाई समारोह के दौरान क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक अधिकारी रामप्रसाद नागदा, सहायक विस्तार अधिकारी आर.पी. कुमावत, पर्यवेक्षक विनोद शर्मा, प्रबंधक संतोष शर्मा, लक्ष्मीनारायण मीणा जावद, मदन शर्मा, सेल्समेन प्रकाश व्यास, बंटु टेलर, गोविंद कोली सहित गणमान्य नागरिक गण जोगेंद्र चारण, पिंकेश मंडोवरा, विमल व्यास, सुरेश साहू, शिवनंदन छिपा, निर्मल मूंदड़ा, शिव शंकर शर्मा, श्रीकांत छीपा, राजेंद्र नाहर, अशोक सोनी, देवीलाल कुमावत जाट सहित नीमच जिले के समस्त सेवा सहकारी संस्थाओं के शाखा प्रबंधक व सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल चारण एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्रबंधक मोहनसिंह चौहान द्वारा किया गया।

Related Post