रतनगढ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई आजादी की 75 वीं वर्षगांठ, नायब तहसीलदार एम.एस.डांगी ने किया ध्वजारोहण

निर्मल मूंदड़ा August 17, 2021, 2:25 pm Technology

रतनगढ ! स्थानीय पूराने नगर परिषद कार्यालय भवन सब्जी मंडी परिसर रतनगढ़ पर आजादी की 75 वी वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस पर्व शासन द्वारा जारी किए गए कोरोना नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह डांगी द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों, अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में रतनगढ़ पुलिस थाने मे पदस्थ एएसआई शिशुपाल सिंह गौड़ सहित उपस्थित वरिष्ठ महानुभावो मे निवर्तमान नगर परिषद रतनगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, कचरुमल गुर्जर, पूर्व पार्षद करणसिंह राजपूत, माधवदास बैरागी, धिरज व्यास, विमल व्यास, राजेन्द्र सैनी, शौकीन सोनी, हरिश माली, प्रहलाद सोनी, आजाद शाह, सुरेश साहु, राजेश सोलंकी, कंवरलाल मीणा, डा.बिलाल मंसूरी, राधेश्याम पाराशर सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान, मुख्यमंत्री संदेश का वाचन नगर परिषद स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सेन द्वारा किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय भवन पर सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर परिषद के उपयंत्री दीपक मुवैल के द्वारा नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारीयो की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भरत भाटी एवं आभार प्रदर्शन जगदीश राठौर ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के दिशा निर्देशानुसार उपस्थित सभी महानुभावो एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ मीसाबंदी नंदरामदास बैरागी के घर पर पहुंचकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। एवं नगर निकाय मे पहुंच कर क्रायसीस मेनेजमेन्ट समिति की बैठक की गई जिसमे सम्भावित कोरोना की तिसरी लहर के बचाव हेतु क्रायसीस मेनेजमेंन्ट के सदस्यो को रोको टोको अभियान चलाकर सभी व्यक्तियो को मास्क पहने के लिये प्रेरित करने के लिये जाकरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही टप्पा तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार एम.एस.डांगी, रतनगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद, प्रा.स्वा.केंद्र पर चिकित्सक फिरोज कत्थट, शा.बा.उ. मा.वि.में संस्था प्रभारी नटवरलाल छीपा, शा.क.हा. से.स्कूल में प्रभारी प्राचार्य रविंद्र राय, रतनगढ़ रेंज में रेंजर पी. एल.गहलोत, जावद रेंज में रेंजर अंजलि मेडम, जिला सहकारी बैंक में शाखा प्रबंधक मोहनसिंह चौहान, सेवा सहकारी संस्था में प्रबंधक संतोष शर्मा, रविंद्र वाचनालय में डॉ.कमल व्यास सहित नगर की अन्य संस्थाओं में भी संस्था प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Related Post