Latest News

नीमच जिले में अबतक 4 लाख 73 हजार से अधिक वेक्सीन डोज लगाए गए

NEEMUCH HEADLINES August 16, 2021, 5:15 pm Technology

नीमच! टीकाकरण महाअभियान के तहत जिला मुख्यालय नीमच सहित तीनों विकासखंड नीमच, जावद, मनासा में निरंतर कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।जिलास्तर एवं विकासखंड स्तर पर कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक केन्द्र बनाकर आमजन को कोविड सुरक्षा के टीका लगाया जा रहा है।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संगीता भारती ने बताया,कि 14 अगस्त 2021 तक जिले में 4 लाख 60 हजार लोगों को टीका लगाया गया है।

सोमवार को 13 हजार 500 वेक्सीन डोज लगाये गए।अब तक 4 लाख 73 हजार से अधिक वेक्सीन डोज लगाये जा चुके है।कोविड के दोनों डोज लगवाना जरुरी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित केन्द्रों पर जाकर नागरिको को निशुल्क टीका लगा रही है। सोमवार को जिले में 66 केन्द्रों पर टीकाकरण हुआ। जिसमे नीमच शहरी क्षेत्र में 6 स्थानों पर जिनमे महिला बस्तीगृह नीमच,बालव्यास मंदिर बघाना,शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र नीमचसिटी,स्वर्णकार समाज मांगलिक भवन सब्जी मंडी के पास,इंदिरानगर मांगलिक भवन में टीके लगाये गए।जावद,मनासा,सहित विभिन्न ग्रामो में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजन किये गए। गर्भवती माताओ को प्रति सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को जिला चिकित्सालय नीमच, सहित सिविल अस्पताल जावद,रामपुरा,मनासा,जीरन,सिंगोली में टीके लग रहे है।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भारती ने कहा,कि जिन्हें कोविशिल्ड की वेक्सीन का पहला टीका लग चुका है, वे 84 दिन बाद दूसरा टीका जरूर लगवाये और कोवेक्सिन का दूसरा टीका 28 दिन बाद लगवाये

Related Post