Latest News

ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द में वैक्सीन केंद्र पर महिलाओ में दिखी जागरूकता, टीकाकरण केंद्र पर पुरुषो की जगह महिलाओ की लगी लम्बी कतारे

विक्रम सिंह सोनीगरा August 16, 2021, 3:11 pm Technology

नीमच! वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु देशभर में टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है! आज जनपद पंचायत नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द में टीकाकरण के समय सुबह 8:00 बजे से लंबी लाइनें लगनी शुरू हुई, जिसमें देखा गया कि, महिलाओ मे टीकाकरण को लेकर बहुत ही उत्साह दिख रहा हैं! बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी! वही पुरुषो की अपेक्षा महिलाओ में अच्छा ख़ासा उत्साह देखने को मिला! आज गाव में वैक्सीन के कुल 200 डोज आये थे! इस दौरान ग्राम रक्षा समिति ने भी सेवा भावना से लाइन में लगे सभी महिलाओं और पुरुषों को जल वितरण किया!

Related Post