मीसाबंदी स्व.खण्डेलवाल की धर्मपत्नी का जिला प्रशासन ने किया सम्मान

NEEMUCH HEADLINES August 16, 2021, 10:25 am Technology

नीमच। कोरोनाकाल के मद्देनजर लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदी) का सरकार द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर सम्मान घर घर पहुंच किया गया। जिला मुख्यालय नीमच में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपातकाल के दौरान जेल में बन्द कर यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों व उनकी धर्मपत्नी का मध्यप्रदेश शासन के कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार पिंकी सांठे एवं प्रशस्ति सिंह को घर घर भेजकर सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रीन बेल्ट गार्डन में वरिष्ठ पत्रकार एवं मीसाबंदी स्व. गोपाल खण्डेलवाल की धर्मपत्नी वीणा खण्डेलवाल का नायब तहसीलदार पिंकी सांठे ने माला पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान पटवारी अरविंद लोहारिया, दिनेश चौरड़िया सहित सामाजिक, राजनीतिक एवं साहित्य जगत से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थी।

Related Post