सरस्वती शिशु मंदिर मे स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, ध्वजारोहण कर अमर शहिदो को किया नमन

प्रदीप जैन August 15, 2021, 12:03 pm Technology

सिंगोली। देश की आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस को विधा भारती संगठन के नेतृत्व मे संचालित होने वाले नगर के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर परिसर मे आजादी के जश्न को अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस शासन की गाइड लाइन के अनुसार मनाया गया। आज के इस गरिमामय समारोह मे विधालय को संचालित करने वाली केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षिय उद्बोधन मे जैन ने उपस्थित समिती सदस्य एवं प्राचार्य, प्रधानाचार्य आचार्य-दीदी को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा की देश हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे मजबुती के साथ आगे बढ़ रहा है। हमे भी देश की मजबुती के लिए प्रधानमंत्री के साथ कदभ से कदम मिलाकर चलना है। समारोह मे समिति के उपाध्यक्ष बाबुलाल शर्मा,सचिव प्रकाश शर्मा,सहसचिव राधेश्याम तिवारी,कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,सदस्य निशांत जोशी, पवन पालिवाल,लता शर्मा, प्राचार्य रामलाल धाकड़,प्रधानाचार्य बिहारी लाल चौहान सहित आचार्य दीदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आरती डाबी ने किया।

Related Post