सिंगोली नगर की तपस्वी बेटी अंजना पोखरणा (बेंगू) एक बार फिर तपस्या के मार्ग पर अग्रेषित, अब तक कर चुकी है अनेक तरह की तपस्या

Neemuch headlines August 13, 2021, 8:26 am Technology

सिंगोली। नगर के धार्मिक गांधी परिवार के लक्ष्मीलाल जी गांधी की बेटी अंजना पति प्रकाश पोखरणा निवासी बेंगू राजस्थान ने अपने जीवन को सफल बनाने और आत्मा के उद्धार वाले तप के मार्ग को अपना कर ये अब तक अनेक तरह की बड़ी बड़ी तपस्या कर चुकी है। नाना गुरू की परम भक्त होकर आचार्य श्री राम मुनि जी मा. सा. एवं पूज्या गुरूणी माता यश कंवर जी मा सा की सुशिष्या पोरवाल चंद्रीका मनोहर कंवर जी मा सा के आशीर्वाद से अभी वर्तमान समय मे भी तपस्या मे लीन है। मिली जानकारी के अनुसार आज श्रीमती अंजना देवी पोखरणा के दस उपवास की तपस्या है। ओर यह तपस्या कहां तक जाये यह कहना कठीन होगा। क्योंकि अंजना देवी अपने जीवन मे अब तक 135 तेले, 50 अठाई, 7 बार नौ उपवास, 4 बार ग्यारह उपवास, 5 बार 15 पन्द्रह उपवास, व सतरह, इक्कीस, तीस, इक्कतीस, तैंतीस, चालीस उपवास व पांच बार वर्षीतप जैसी बड़ी तपस्या ये कर चुकी है। उपवास ओर बेले की कोई गिनती नही है। इस तरह इन्होने अपने जीवन मे तप को अपना कर जीवन को सफल बनाने की ओर निरन्तर अग्रेषित है। आपके तपस्वी जीवन से सिंगोली पीहर परिवार और बेंगू का सुसराल पक्ष दोनो अपने आप को सौभाग्यशाली मानते है। बहन अंजना जी के चल रही तपस्या अपनी मंजील तक पहुंचे ऐसी कामना सिंगोली एवं बेंगू श्री संघ करता है। ज्ञात रहे इस वर्ष बेंगू मे पोरवाल चन्द्रिका मनोहर कंवर जी मा सा का चातुर्मास चल रहा है।

Related Post