"जल जीवन मिशन" नीमच के अंतर्गत ग्राम जाट,आलोरी गरवाड़ा, देहपुर मे महिलाओ को दिया जल गुणवत्ता व शुद्धता संबंधित प्रशिक्षण

निर्मल मूंदड़ा August 12, 2021, 5:02 pm Technology

नीमच। जिला "जल जीवन मिशन'' के अध्यक्ष कलेक्टर मयंक अग्रवाल व सचिव मनोहर पाटीदार कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नीमच के दिशा निर्देशन में केन्द्र व राज्य सरकार के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर-घर नल-जल योजना के तहत जल गुणवत्ता परीक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत जाट, आलोरी गरवाड़ा, देहपुर के आंगनवाडी सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में महिलाओ को वाटर टेस्टिंग किट द्वारा जल की शुद्धता व गुणवत्ता हेतु पीएच, क्लोराइड, आयरन और जल की कठोरता की जाँच करना सिखाया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जाट की सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं गांव की जागरुक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जागरुक महिलाओं को जल की गुणवत्ता व शुद्धता के बारे में उन्मुख करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में कस्तूरी जन हितार्थ सेवा समिति के प्रोजेक्ट मैनेजर महेश पांचाल द्वारा महिलाओ पीएच मान व अन्य रासायनिक परीक्षण के बारे में समझाया गया जिसमें पानी की गुणवत्ता के महत्व, पानी की गुणवत्ता में गिरावट के कारणों और स्त्रोत स्थिरता के लिए जल संरक्षण के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रतिभागी जल-सहेली प्रशिक्षुओं ने भी अपने क्षेत्र के अनुभव साझा किए और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनाई गई सामग्री सह कार्यप्रणाली पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रशिक्षित महिलाओ को वाटर टेस्टिंग किट भी प्रदान की गई। इस दौरान जल जीवन मिशन जावद ब्लाक कोर्डिनेटर अजय सेन सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post