आर. वी. कॉलेज मनासा की बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ कार्यशाला प्रतियोगिता संपन्न, इनको मिला प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पढ़े पुरी खबर

Neemuch headlines August 11, 2021, 9:18 pm Technology

आज दिनांक 11 अगस्त 2021 को शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय

मनासा में मुख्यमंत्री की घोषणा क्रंमाक 0537 क्रियान्वयन के संबंध में एक ऑनलाइन परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें कला संकाय के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं भाग लिया। वह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चेतना शर्मा बी.ए.द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान समीर मंसूरी बी.ए.द्वितीय वर्ष,तृतीय स्थान मनोज राव बी.ए.द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़ कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार चौरसिया विषय विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र अरोलिया एवं निर्णायक सहायक प्राध्यापक डॉ स्मिता रावत ,श्री पंकज चौहान ,श्री सुदेश कलम ,श्री सुशील मईडा,श्री सुमित मेडा आदि ने सभी प्रतिभागियो को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Related Post